Table of Contents
5G नेटवर्क की जानकारी
भारत में 4G नेटवर्क कामयाब होने के बाद लगभग सभीटेलीकॉम कम्पनियां 5G नेटवर्क लांच करनें की तैयारी में है| दुनियाभर के कई बड़ी कंपनियां 5G तकनीकी को विकसित करने और टेस्टिंग करने में लगी हुई है| हालाँकि 5G के बारे में लगभग 2वर्षो से चर्चा हो रही है, और अब चीन, अमेरिका, जापान और यहां तक कि दक्षिण कोरिया जैसे देशों में 5G का इस्तेमाल शुरू हो चुका है|लेकिन क्या आपको पता है कि 5G क्या है (5G Kya Hai in Hindi), 5G कैसा काम करेगा?, 4G से 5G कितना तेज़ होगा?, 5G के फायदे क्या है, इंडिया में 5G कब आएगा?,भारत में कब तक लांच हो जाएगी और 5G तकनीकीका सबसे बड़ा क्या लाभ है|
आज हम आपकोइस लेख में बताएंगे कि भारत में 5G नेटवर्क आने सेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हम कितनी स्पीड मेंइस्तेमाल कर पाएंगे और उसकी स्पीड क्या होगी?
5G नेटवर्क क्या है (5G Network Kya Hai)
मोबाइल नेटवर्क का 5G तकनीक पांचवा जेनरेशन है| 4G की अपेक्षा 5G की स्पीड काफी तेज होगी, जिससे यूज़र्स आसानी से बड़े डाटा को अपलोड करने तथा उसे शेयर (Share)करने में आसानी होगी।5G नेटवर्क में न सिर्फ फ़ास्ट डाउनलोडिंग एवं Fast इंटरनेट स्पीड के साथ Lower Latency भी शामिल होगी, जो आने वाले समय में टेक्नोलॉजी युक्त Devices के लिए आवश्यक होगा।
Fifth generation mobile network radio टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगा| जिसे 5G NR (New Radio) से भी जाना जाता है| यदि हम 4G नेटवर्क के Frequency की तुलना करें तो यह 5G की तुलना में काफी कम होती है।
5G नेटवर्क कितना फ़ास्ट होगा (5G Network Kitna Fast Hoga)
5G को लेकर सभी उत्साहित हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि यह 4G की अपेक्षा काफी फ़ास्ट होने वाला है। यदि हम 4G की बात करे तो यह 100 मेगाबाईट अर्थात 100Mbps प्रति सेकंड की स्पीड देने में सक्षम हैं, वहीँ 5G को लेकर कहा जा रहा है, कि यह 10Gigabitesप्रतिसेकंड यानी 10Gbpsकी स्पीड के साथ आने वाला है। इसका मतलब है, कि 4G नेटवर्क के मुकाबले 5G नेटवर्क 100 गुना अधिक फ़ास्ट होगा ।
ये भी पढ़े: फ्री इन्टरनेट (Free Internet) कैसे चलाये
5G नेटवर्क कार्य कैसे करेगा (5G Network Work)
5G नेटवर्क में एक नए रेडियो स्पेक्ट्रम बैंड पर वर्क करता है, और यह 5G मिलीमीटर वेव्स का प्रयोग करता है, इसके बाद एक फ्रीक्वेंसी को ब्रोडकास्ट करता है, जो 30 से 300 GHz पर कार्य करता है|4G के लिए वर्तमान में 6GHz बैंड का इस्तेमाल किया जाता है। अभी तक इस तकनीकी को सॅटॅलाइट और राडार सिस्टम के बीच में कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता था, हालाँकि मिलीमीटर वेव्स किसी भी बिल्डिंग या अन्य किसी सॉलिड ऑब्जेक्ट के बीच में से आसानी से ट्रेवल करनें में सक्षम नहीं हैं, जिसके कारण ही 5G को स्मॉल सेल्स का भी एडवांटेज मिलता है। इसके लिए लगभग हर 250 मीटर पर एक स्मॉलर मिनिएचर आधारित स्टेशन स्थापित किया गया है। इसके कारण ही किसी भी स्थान पर आपको बेहतर कवरेज प्राप्त होता है।
5G Ke Features Kya Hai?
अब हम 5G Network के Features के बारे में जानते है की इसमें कोनसे New Features Add किए गए हैं जो 4G Network में नहीं है
- 5G Network कि High Speed
- Webpage Open करने में 1 मिलीसेकंड विलंबता
- इसकी Speed 20Gbps से भी ज्यादा होगी
- यह दुनिया भर के coverage प्रदान करता है.
- यह 90% कम ऊर्जा use करेगा
- ऊर्जा कम use करने के कारण Buttery Life बढ जाएगी
- 1,000 प्रति यूनिट क्षेत्र की बैंडविड्थ होगी
- इसकी speed बहुत ज्यादा होने के कारण काम जल्दी हो जाएगा और टाइम बचेगा
- यह हर समय अवेलेबल होगा
- IoT devices में 10 साल की कम पावर लाइफ होगी
- एक साथ कई Device को connect कर सकते है Internet Speed कम किए बिना
- 1 HD Movie को 1-2 Minute में Download कर सकते है
ये भी पढ़े: यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
5G नेटवर्क से लाभ (5G Network se Labh)
5G नेटवर्क से उपभोक्ताओं को अनेक प्रकार के लाभ होंगे, जो इस प्रकार है-
बैंडविथ में वृद्धि
सबसे पहले आपको बैंडविथ के बारें में जानकारी दे रहे है| बैंडविथ उस स्पेस या जगह को कहते हैं जो यूजर्स के डाटा इस्तेमाल करने, फाइल डाउनलोड करने, इंटरनेट पर पेज देखने और वीडियो देखने के लिए उपलब्ध कराई जाती है। बैंडविथ जितनी कम होगी डिवाइसउतनी ही स्लो वर्क करेगी। 5जी तकनीक का एक बड़ा लाभ यह है, कि इसमें अधिक बैंडविथ उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे कि 3जी तकनीक पर किसी भी वेब पेज को लोड होनें समय अधिक लगता है, परन्तु 5जी नेटवर्क में ऐसी कोई समस्या नहीं आएगी। इसके साथ ही यदि एक साथ कई यूजर्स भी डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी डाटा स्पीड को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।
पहले से तेज होगी स्पीड
इस बैंडविथ को यूजर्स अधिक उपयोग कर सकेंगे । यूजर को 5जी पर पहले से तेज स्पीड उपलब्ध होगी। यदि हम 3जी और 4जी नेटवर्क की बात करें तो यूजर्स को इन नेटवर्क्स पर फाइल डाउनलोड करने और वीडियो देखने के लिए काफी समय लगता था, परन्तु 5जी में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि 5जी पर यूजर्स वेब पेज ब्राउज करने से लेकर वीडियो देखने और फाइल डाउनलोड करने तक सभी काम तेज स्पीड पर कर पाएंगे। ऐसे में अगर हर डिवाइस को पहले से ज्यादा नेटवर्क मिलेगा तो स्मार्ट डिवाइसेज पहले से फ़ास्ट वर्क कर पाएंगी।
5जी नेटवर्क पर नई तकनीक होगी उपलब्ध
रिसर्च और रिपोर्ट्स के अनुसार 5जी तकनीक पर वर्क करने वाली स्मार्ट डिवाइसेज को 4जी नेटवर्क की अपेक्षा हजारों गुना अधिक स्पीड उपलब्ध कराई जाएगी। पहले जो कार्य कंप्यूटर और लैपटॉप पर किए जाते थे, वह सभी कार्य स्मार्ट डिवासेज पर भी किए जा सकते हैं| 5जी तकनीक में अधिक स्पीड के साथ कंप्यूटर के टास्क स्मार्ट डिवाइसेज में ट्रांसफर किए जाएंगे, अर्थात जो वर्क केवल कंप्यूटर से किया जा सकता है, उसे स्मार्ट डिवाइसेज से भी किया जा सकेगा।