एंड्राइड एप (Android App) कैसे बनाये (Android App Kaise Bnaye)

एंड्राइड एप (Android App)

आज के इस टेक्नोलाजी युग में Android Mobile का प्रयोग लगभग लोग करते है|  आज के समय में आप किसी से भी पूछेंगे कि आपके पास कौन सा मोबाइल है, तो जवाब होगा कि मेरे पास एंड्राइड फोन है। एंड्राइड फोन के साथ-साथ एंड्राइड एप के बारे में लोगो को अक्सर डिस्कशन करते हुए सुनते है, और मन में यही प्रश्न उत्पन्न होता है, कि आखिर एंड्राइड एप क्या है | यदि आपको भी इसकी जानकारी नहीं है, तो आपको यहाँ एंड्राइड फोन और एंड्राइड एप कैसे बनाते है, इसकी जानकारी विस्तार से दे रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से एंड्राइड एप बना सकते है, तो आईये जानते है, कि एंड्राइड एप (Android App) कैसे बनाये ?

android app kaise banaye

एंड्राइड क्या है (What Is Android)

Android एक मोबाइल Operating System का नाम है, जिस प्रकार  कंप्यूटर या लैपटॉप लेते मे Windows नाम का Operating System डला हुआ आता है, जिस पर हम काम करते है, ठीक इसी प्रकार एंड्रॉइड मोबाइल में भी Operating System होता है। Android के लोकप्रियता अधिक होने का कारण यह है, कि लोग एंड्राइड फ़ोन का उपयोग अधिक करते है| इसके साथ ही Android Operating System, Google कंपनी का है। गूगल द्वारा एंड्रॉइड का पहला वर्ज़न 23 सितम्बर 2008 को लॉन्च किया गया था। एंड्राइड की खोज करने वालो के नाम Andy Rubin, Rich Miner, Nick Sears, और Chris White है।

एंड्राइड एप कैसे बनाये (How To Make Android App)

एंड्रॉइड एप बनाने के लिए हमें Android App बनाने वाली वेबसाइट की आवश्यकता  होती है| Appsgeyser एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है, क्योंकि इस वेबसाइट द्वारा कोई भी App बनाने के लिए ज्यादा समय नहीं लगता| इस वेबसाइट का नाम Appsgeyser है|

  • सबसे पहले आपको अपने Computer के Browser में Appsgeyser Website को Open करे|  
  • वेबसाइट ओपन होने पर Create Now पर क्लिक करे|
  • अब आपको Android App के लिए Category को Select करना है, आपको किस तरह का App Banana Hai है, इसमें कई Category आएगी जिसमे Website, Messenger, Browser बना सकते है, अगर आप अपने Website के लिए Android App बनाना चाहते है तो आपको Website को Select करना है|
  • Category Select करने के बाद आपको अपनी Website का URL डालना है, और फिर Next पर Click करे, Website का URL डालने के बाद आपको किस नाम से App बनाना है उस App का नाम डाले, अब App के बारे में Description डाले और फिर Android App के लिए Icon डाले|
  • पूरी जानकारी डालने के बाद अब आपको Create का Option दिखाई देगा उस पर Click करे|
  • Create पर Click करने के बाद आपको अपना Email ID डालना है, अब आपको अपना New Password डालना है आप जो Password डालना चाहते है वो डाल दीजिये, अब आपको Sign Up पर Click करना है|
  • अब आपको अपना Email ID Verify करना है, इसके लिए आपके Email Account में एक Confirmation Mail आएगा, उस Link पर Click करके Verify कर ले, Email Verify करने के बाद आप Appsgeyser Website के Dashboard में पहुँच जाओगे जहाँ नीचे दिए Link से App Download करना है, और आपका Android App बन जाएगा|

Appsgeyser से एप बनाने के लाभ  

  • Appsgeyser Website की सहायता से आप कोई भी एप Free में बना सकते है, अर्थात इस वेबसाइट से एप बनाने पर आपसे किसी प्रकार का कोई Charge नहीं लिया जाएगा|
  • इस वेबसाइट की मदद से आप इसकी मदद से 50 से भी अधिक एप बना सकते है|
  • यह वेबसाइट बहुत ही Fast App Builder है, इससे आप बहुत ही कम समय में अपना Android App बना सकते है|
  • Appsgeyser Website से एप बनाने का तरीका बहुत ही Simple हैइसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के आसानी से Android App बना सकते है|
  • इसमें आप बिना किसी Coding के कई प्रकार के App बना सकते है, इसके साथ ही आपको इसमें Customize करने के लिए बहुत सारे Option भी मिलते है|

Leave a Reply