बीएड (B.Ed) कैसे करे | बीएड की पूरी जानकारी

बीएड (B.Ed) कैसे करे

हमारे देश के अनेक ऐसे छात्र है, जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है| शिक्षा का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है, जिसमें छात्र अपनी इच्छानुसार कोर्स कर सकते है| यदि आप एक शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है, तो आप बीएड कोर्स कर सकते है|  बीएड करनें के बाद आप एक गवर्नमेंट अध्यापक बन सकते है, परन्तु आपको इसके लिए लगन के साथ परिश्रम करना होगा, तभी आप एक सफल अध्यापक बन सकते है| यदि आपको बीएड कोर्स से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको इस पेज पर बीएड कोर्स (B.Ed Course) क्या है, इसके लिए योग्यता, फीस से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तृत रूप से दे रहे है, जिसकी सहायता से आप आसानी से यह कोर्स कर सकते है|

Bed kaise kre

बी.एड. क्या है और कैसे करे (What Is BEd Course)

बी.एड जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन है, बीएड 2 वर्ष का स्नातक कोर्स है। शिक्षा के महत्त्व को समझते हुए शिक्षण कार्य करने के लिए एक विशेष डिग्री हासिल करनी होती है जिसे बी.एड. कहते है। किसी भी गवर्नमेंट स्कूल में अध्यापक बनने के लिए आपके पास बी.एड. की डिग्री होना अनिवार्य है। हाल ही में सरकार द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार, वर्ष 2019 तक सरकारी टीचर या निजी सभी के पास बी.एड. की डिग्री होना आवश्यक है। बीएड करने के लिए आपको शिक्षा, संस्कृति और मानवमूल्य, शैक्षणिक मनोविज्ञान, शैक्षणिक मूल्यांकन, शिक्षा दर्शन आदि विषय पर ध्यान देना होगा। यदि आप बी.एड कर लेते है, तो आप शिक्षण कार्य करने के लिए योग्य हो जाते है।      

आईबीपीएस (IBPS) की तैयारी कैसे करे      

बी.एड. के लिये योग्यता (BED Course Eligibility)

बीएड में एडमीशन के लिए छात्र के पास बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) या बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम) व अन्य स्नातक, कम से कम 50% अंकों के साथ एक मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए।

बी.एड. कोर्स कैसे करे (BED Course)

बीएड करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होगी, परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के बाद एक काउन्सलिंग में शामिल होना होगा, जिसमे आपको रैंक के अनुसार कॉलेज मिलते है। वर्तमान में बीएड करने के लिए बहुत सारे प्राइवेट महाविद्यालय है, परन्तु गवर्नमेंट संस्थान की अपेक्षा प्राइवेट की फीस काफी अधिक होती है|  बीएड परीक्षा आम तौर पर जून-जुलाई माह में आयोजित की जाती है, और इन परीक्षाओं के परिणाम जुलाई / अगस्त तक आते हैं।

पीएचडी (P.hd) कैसे करे

बी.एड. करनें हेतु विषय (Subject For BED)

जैविक विज्ञान अंग्रेज़ी
प्राकृतिक विज्ञान तमिल
व्यापार भूगोल
शारीरिक शिक्षा गणित
कंप्यूटर विज्ञान हियरिंग इम्पेरेड
भौतिक विज्ञान राजनीति विज्ञान
अर्थशास्त्र हिन्दी
विशेष शिक्षा भौतिक विज्ञान
होम साइंस रसायन विज्ञान

बी.एड. कोर्स फीस (BED Course Fess)

बीएड (बैचलर ऑफ एजुकेशन) के लिए गवर्नमेंट कालेज और प्राइवेट कालेज की फीस अलग-अलग है, यदि आप बीएड डिस्टेंस से करते हैं तो उसके लिए फीस अलग है| गवर्नमेंट कालेज में नियमित कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 50,000-70,000 है, जबकि प्राइवेट कालेज में 90 से 1.20 लाख रुपए तक फीस ली जाती है|    

बी.एड. के बाद करियर विकल्प (Career Option After BED)

बी.एड. करने के बाद टीजीटी और पीजीटी के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते है। यदि  आपके बी.एड. में 50% अंक है, और बी.ए., बी.कॉम., बी.एससी. या स्नातक स्तर की परीक्षा में भी 50% अंक है, तो आप TGT ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) के माध्यम से कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक अध्यापन कार्य कर सकते है।

बीएड पूरा करने के बाद आप निजी स्कूलों में शिक्षक के पद पर कार्य कर सकते है| यहाँ आपको वेतन आपके स्कूल पर निर्भर करता है । यदि आप आर्थिक रूप से मजबूत है तो आप अपना स्वयं का स्कूल भी खोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप इस क्षेत्र में उच्चतर अध्ययन कर सकते हैं। मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड) स्नातकोत्तर उच्च विशेष पाठ्यक्रम है, जो छात्र बी एड पूरा होने पर आगे बढ़ सकते हैं। आप एम.एड. के पूरा होने के बाद भी पीएचडी कर सकते है।

अंग्रेजी (English) बोलना कैसे सीखे

बीएड कोर्स करनें हेतु यूनिवर्सिटीज (University For BED Course)

  • लखनऊ विश्वविद्यालय
  • महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद स्टेट यूनिवर्सिटी
  • गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
  • अमिटि यूनिवर्सिटी
  • चौधरी चरण  सिंह यूनिवर्सिटी

Leave a Reply