Table of Contents
12th Arts के बाद करियर
एक समय में आर्ट्स से 12वीं करने के बाद छात्रों के पास नाम मात्रा के ही विकल्प थे| आमतौर पर यह माना जाता है, कि यदि आप 12वीं साइंस और कॉमर्स से है, तो भविष्य में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं, परन्तु आज के समय में यह बात सही नहीं है। वर्तमान समय में यदि आपने 12वीं में आर्ट्स से है, तो उनके सामने करियर बनाने के लिए आकर्षक कोर्स उपलब्ध है। आज 12वीं के बाद विभिन्न कोर्सों और विकल्पों की असीम लाइनें खुली हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद और स्कोप के अनुसार विकल्पों का चयन कर सकते है| छात्रों को ध्यान रखने की ज़रूरत है, कि वह जिस कोर्स या लाइन को चुन रहे हैं उसमें कितनी संभावनाएं हैं। आइए आज आपको उन कोर्सों के बारे में बताते हैं, जो आप 12वीं में आर्ट्स के बाद कर सकते हैं, और अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है|

12th Arts के बाद करियर विकल्प (Career After 12th Arts)
बीए या बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA-Bachelor of Arts)
12th (बारहवीं) के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स / बीए सबसे लोकप्रिय ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है| इसका सिलेबस अन्य स्ट्रीम की अपेक्षा थोड़ा आसान होता है। इसके अंतर्गत विभिन्न विषय हैं, जिसे छात्र अपने करियर के अनुसार चुन सकते हैं और उस विषय में आगे बढ़ सकते हैं| सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लोगों के लिए यह अच्छा विकल्प है, बता दें कि अधिकांश सरकारी नौकरी में शैक्षिक योग्यता ग्रैजुएशन अर्थात स्नातक होती है। आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों के लिए उपलब्ध लोकप्रिय बैचलर डिग्री कोर्स इस प्रकार है-
- अंग्रेजी साहित्य में बीए
- इतिहास में बीए
- अर्थशास्त्र में बीए
- भूगोल में बीए
- राजनीति विज्ञान में बीए
- लोक प्रशासन में बीए
आईबीपीएस (IBPS) की तैयारी कैसे करे-
टेक्नीकल कोर्सेज (Technical Courses)
यदि आपने बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम से किया है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोई तकनीकी अर्थात टेक्नीकल कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते| अंडरग्रेजुएट लेवल पर आर्ट स्ट्रीम छात्रों के लिए कुछ टेक्नीकल कोर्सेज भी उपलब्ध है, जिसका चयन कर छात्र भविष्य में टेक्नीकल फील्ड में अपनें करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं|
- बीसीए – बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
- बी.आर्क – बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
लॉ कोर्सेज (Law Courses)
यदि आपको क़ानूनी कार्यवाही अर्थात कानूनी दाव पेंच में आपकी रूचि है, और आपको पसंद है तो आर्ट्स विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद एलएलबी किया जा सकता है| आम तौर पर एलएलबी कोर्सेज में शामिल होने की योग्यता स्नातक है| हालांकि, आजकल छात्र कानून में 5 साल के एकीकृत कार्यक्रमों का चयन भी कर सकते हैं|
- बीए + एलएलबी – बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ
- बीबीए + एलएलबी – बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ
मैनेजमेंट कोर्सेज (Management Courses)
12th आर्ट्स के बाद यदि करियर की योजना और विकास की बात करे तो, आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए भी 12 वीं पूरा करने के बाद कई मैनेजमेंट कोर्सेज उपलब्ध हैं| इनमें ग्रेजुएशन डिग्री लेवल के कोर्सेज, एकीकृत पांच साल के कोर्सेज और यहां तक कि शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स भी शामिल हैं, जी ओस प्रकार है-
- बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
- बीएमएस (बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज )
- एकीकृत बीबीए + एमबीए प्रोग्राम (5 वर्ष)
- बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट)
- रीटेल मैनेजमेंट (डिप्लोमा)
फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज (Fashion Designing Courses)
डिजाइनिंग आर्ट्स छात्रों के लिए एक बड़ा करियर विकल्प है, खासकर ऐसे छात्रों के लिए जो विजुअल आर्ट्स में विशेषज्ञ हैं| आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए डिजाइन स्ट्रीम में कई ग्रेजुएशन लेवल के कोर्सेज उपलब्ध हैं| डिजाइन में फुल टाइम तीन साल के ग्रेजुएशन कोर्सेज के अलावा, छात्र विभिन्न संस्थानों द्वारा सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं, उनमें से कुछ इस प्रकार है-
- बैचलर ऑफ टेक्सटाइल डिज़ाइन
- बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एक्सेसरी)
- बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन
- बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग
- बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिज़ाइन
- फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन कोर्सेज
- बैचलर ऑफ डिजाइन (लेदर)
- बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
इवेंट मैनेजमेंट कोर्स 3 वर्ष का होता है। इसके बाद आप जॉब भी कर सकते हैं या अपना बिजनेस भी कर सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से अहम इवेंट्स का अध्ययन, प्लानिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, मार्केटिंग ऐंड ऐडवर्टाइजिंग, पब्लिक रिलेशंस, बिजनस लॉज जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।
टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज (Teacher Training Courses)
12वीं आर्ट्स के बाद अनेक प्रकार के टीचर ट्रेनिंग कोर्स उपलब्ध हैं। कुछ टीचर ट्रेनिंग कोर्सेज इस तरह से हैं:- इंटेग्रेटिड बीएड कोर्स, बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन), बीएलएड (बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन) या डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन)। इसके अलावा नर्सरी स्तर का टीचर ट्रेनिंग कोर्स भी उपलब्ध है।
12th छात्रों के लिए करियर स्कोप (Career Scope For 12th Students)
आर्ट स्ट्रीम छात्रों के पास करियर विकल्प और नौकरी के भरपूर अवसर हैं| आर्ट्स स्ट्रीम छात्रों के लिए सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प शिक्षा क्षेत्र अर्थात टीचिंग है| वह अपने विषय में स्पेशलाइजेशन करके इस फील्ड में आसानी से जा सकते हैं| इसी अध्ययन विकल्प के आधार पर अन्य करियर विकल्पों का भी पता लगा सकते हैं. इनमें बिजनेस मैनेजर, वकील, संगीतकार, डांसर, कलाकार, अभिनेता, व्यापारी, अर्थशास्त्री, सांख्यिकीविद्, वास्तुकार, फैशन डिजाइनर, लेखक, इतिहासकार और पुरातत्वविद् आदि शामिल हैं|
इन करियर विकल्पों के अलावा, आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में सरकारी नौकरियों का विकल्प भी चुन सकते हैं| यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा जो आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और अन्य उच्च स्तरीय ब्यूरोक्रैट के लिए योग्यता परीक्षा है, आर्ट्स ग्रुप वाले छत्रों का एक पसंदीदा करियर विकल्प है|