Corona Kavach App क्या है | डाउनलोड कैसे करे | काम कैसे करता है

Corona Kavach App क्या है

वैश्विक महामारी बनकर उभरे कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में सभी एकजुट हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन अर्थात डब्ल्यूएचओ ने सुरक्षा और सतर्कता के लिए पहले से  ही गाइडलाइन जारी कर रखी है। सरकार कोरोना से लोगो को बचानें के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। सरकार ने वॉट्सऐप, फेसबुक चैटबॉट बनाने के बाद कोरोना कवच ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से कोविड-19 महामारी से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी और आप स्वयं को टेस्ट भी कर सकेंगे| तो आईये जानते है, कि Corona Kavach App क्या है, डाउनलोड कैसे करे और यह काम कैसे करता है? 

कोरोना कवच एप क्या है (What Is Corona Kavach App)

इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी (MeitY) मिनिस्ट्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर कोविड-19 को ट्रैक करने वाला ऐप लॉन्च कर दिया है। अभी यह ऐप बीटा फेज में है, और अभी इस पर काम चल रहा है। कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाला यह ऐप अभी ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह ऐप यूजर की लोकेशन ट्रैक करता है, और यह जानकारी देता है कि उस पर संक्रमण का कितना खतरा है|

ऐप में दिए गए कोरोना कवच के लोगो पर टैप करने के बाद 1 घंटे का काउंटडाउन शुरू हो जाता है, और आपकी लोकेशन ट्रैक की जाती है। इस दौरान यदि आप किसी संक्रमित व्यक्ति के पास से गुजरें तो आपको अलर्ट मिल जाता है। ऐप यह भी बता देता है, कि आप संक्रमण से सेफ जोन में हैं या फिर आपके आसपास इसका खतरा अधिक है।

कोरोना कवच एप डाउनलोड कैसे करे (Corona Kavach App Download)

यदि आप भी Corona Kavach App को डाउनलोड करना चाहते है, तो आप दिए गये इन स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले आप अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे, अब आप कोरोना कवच ऍप को डालकर सर्च करे।
  • अब आप इसे डाउनलोड करे और डाउनलोड करने के बाद आप ऐप को ओपन करे । ऐप ओपन करने पर आपको ऐप के बारे में जानकारी दिखेगी, अब आप Next पर क्लिक करे, इसके बाद आपको लोकेशन से जुड़ी कुछ परमीशन देनी होंगी।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए ओटीपी आएगा। इसके बाद ऐप के होम पेज पर आपको कोरोना वायरस के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
  • अब आप जैसे कोरोना कवच एप ओपन करेंगे, तो आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें आपसे कोरोना वायरस से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे- सांस लेने में दिक्कत, आपका तापमान या फिर आप विदेश से वापस आए हैं।
  • ऐप के नीचे की ओर तीन बटन दिखेंगे जिनमें अपलोड, कोरोना कवच (लोगो) और ऑप्शन शामिल हैं। कोरोना कवच बटन पर क्लिक करने एक घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी और ऐप  आपको ट्रैक करना शुरू कर देगा।

कोरोना कवच एप काम कैसे करता है (Corona Kavach App Works)

  • कोरोना कवच एप ओपन करते ही आपको एक स्क्रीन दिखेगी, जिसमें यह लिखा होगा कि यह ऐप MeitY और MHFW द्वारा बनाया गया है।
  • ऐप की अगली कुछ स्क्रीन पर टैप करने के बाद यह आपसे आपकी लोकेशन ट्रैक करने के साथ ही आपकी डिवाइस पर फाइल ऐक्सिस करने की अनुमति मांगी जाती है। सबसे बाद में यह ऐप यूजर से उसके मोबाइल पर भेजे गए वन टाइम पासवर्ड (OTP) के साथ रजिस्टर करने को कहता है।
  • ऐप के होमपेज पर आपको कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या, ठीक हो चुके लोगों की संख्या और मौतों से जुड़ी बेसिक जानकारी मिलती है। आप मेन्यू में जाकर अपना स्टेटस जानने के लिए सवालों की एक लिस्ट भी फिल कर सकते हैं।
  • कोरोना कवच के Logo पर क्लिक करनें पर एक घंटे का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। यह काउंटडाउन बताएगा कि आपकी लोकेशन कब तक ट्रैक की जाएगी।
  • यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, जिनका स्टेटस संक्रमित के तौर पर सेट है। ऐसे में ऐप एक अलर्ट भेज सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *