Corona Virus Kya Hai | कोरोना वायरस के लक्षण क्या है | बचने के उपाय

Corona Virus Kya hai: कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, जो इंसानों में सामान्य जुकाम से लेकर श्वसन तंत्र की गंभीर समस्या उतपन्न कर सकता है। कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है, जो जानवरों और इंसानों को बीमार कर सकता है। आज इस लेख में आप जानेगे कि Corona Virus Kya Hai कोरोना वायरस क्या है तथा इसके लक्षण और बचाव क्या है |

Corona Virus Kya Hai

कोरोना वायरस Kya Hai –

चीन के हुबेई प्रोविंस के वुहान शहर से कोरोना वायरस फैलनें के कारण आज यह दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है। इस वायरस से अब तक चीन में कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि आज पूरी दुनिया में लाखो लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। कोरोना वायरस एशियाई देशों के साथ-साथ अब अमेरिका और यूरोप तक के लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खौफ को देखते हुए भारत में भी सतर्कता पूरी तरह से बढ़ा दी गई है, यहाँ तक कि देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है| Corona Virus Kya Hai, इसके लक्षण और बचाव के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकरी दे रहे है|

कोरोना वायरस क्या है (What Is Corona Virus)

कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है, जो इंसानों में सामान्य जुकाम से लेकर श्वसन तंत्र की गंभीर समस्या उतपन्न कर सकता है। कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है, जो जानवरों और इंसानों को बीमार कर सकता है। यह एक RNA वायरस है, जिसका अर्थ यह है, कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है, और उनका उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है। चीन के वुहान में फैल रहा जैसा कोरोना वायरस पहले कभी नहीं देखा गया, इसलिए इसके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

वैज्ञानिको के अनुसार कोरोना वायरस एक ऐसे वायरस के परिवार से आता है, जो मनुष्यों मवेशियों, सूअरों, मुर्गियों, कुत्तों, बिल्लियों और जंगली जानवरों को संक्रमित करता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है और इसकी शुरुआत चाइना के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाज़ार से ही हुई मानी जा रही है। कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है और इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है (How The Corona Virus Spreads)

कोरोना वायरस खांसी और छींक के ज़रिए लोगों में फैलती जा रही है| हम यह कह सकते है कि, यह वायरस आसानी से किसी को भी संक्रामित कर सकता है। इसके अलावा यह लार के माध्यम से,  निकट संपर्क, चुंबन या फिर बर्तन शेयर करने से भी फैल सकता है। कोरोना वायरस फेफड़ों को संक्रमित करता है, इसलिए खांसते समय मुंह से निकले वाली बूंदें भी सामने खड़े व्यक्ति को आसानी से संक्रमित कर सकती हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms Of Corona Virus)

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लगभग 14 दिनों बाद इसके लक्षण दिखने शुरू होते हैं। इस वायरस के मरीज़ों में मुख्य रूप से जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखाई देते हैं। इसके पश्चात यह निमोनिया और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है| यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से सम्बंधित अनेक प्रकार की समस्याओं को बढ़ा देता है| इसके लक्षण इस प्रकार है-

  • नाक बहना
  • सिर में तेज दर्द
  • खांसी और कफ
  • गला खराब
  • बुखार
  • थकान और उल्टी महसूस होना
  • सांस लेने में तकलीफ आदि
  • निमोनिया

ये भी पढ़े बर्ड फ्लू क्या है। कैसे फैलता क्या है इसके बचाव और लक्षण जाने

कोरोना वायरस का ईलाज (Treatment Of Corona Virus)

कोरोना वायरस के ईलाज के लिए अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है, अर्थात इस वायरस को रोकने के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है| डॉक्टर खतरा को कम करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण दवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं| यदि कोरोनो वायरस अधिक समय तक अपना प्रभाव बनाए रखने में सफल हो जाए या घातक स्तर पर पहुंच जाए, यह तो जान के लिए खतरा हो सकता है|

कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें (Corona Virus Stop From Spreading)

इस जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कुछ गाइडलाइंस जारी किये है, ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके|

  • यदि किसी व्यक्ति में सांस से सम्बंधित बीमारी के लक्षण दिखें, तो उससे दूर रहें
  • जिन देशों या स्थानों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है, ऐसे स्थानों पर यात्रा करने से बचे
  • अपनें हाथों को अच्छी तरह से धोएं और हाथों की सफाई का पूरा ध्यान रखें
  • खांसी या छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें
  • अपने हाथ और उंगलियों से आंख, नाक और मुंह को बार-बार न छूएं
  • सार्वजानिक स्थल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचे

ये भी पढ़े –Social Distancing क्या है | सोशल डिस्टेंस का मतलब

आखिर कहाँ से आया कोरोना वायरस (Where Did The Corona Virus Come)

यह वायरस आमतौर पर जानवरों में पाया जाता है। वैज्ञानिकों के अनुसार, कई बार जानवरों से इसका संचार इंसानों में भी हो जाता है। चीनी वैज्ञानिकों के ताजा अध्ययन में वायरस के चमगादड़ों से सांपों में और फिर सांपों से इंसानों में फैलने की संभावना प्रकट हुई है।

चीन की राजधानी पेइचिंग में शोधकर्ताओं नें कहा, कि यह वायरस सांपों से इंसान तक पहुंचा है। चीन में सांप खाने की परंपरा है। चीन के वुहान में ऐसे जीव-जंतुओं का बाजार है जहां सांप, चमगादड़, मैरमोट्स, पक्षी, खरगोश आदि बिकते हैं। इन जीवों को चीन के लोग खाते हैं।

वैज्ञानिकों का मानना है, चमगादड़ से फैलने वाला SARS का वायरस सांप के माध्यम से  लोगों में फैला। वैज्ञानिकों का मानना है, कि SARS वायरस सांप में गया तो वह कोरोनावायरस में परिवर्तित हो गया। सांप के शरीर में बने नए कोरोना वायरस का कोई इलाज अभी तक नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply