दीक्षा एप (Diksha App) क्या है ? Kaise Download Kre

Deeksha App Kya Hai इससे पढ़ाई कैसे करते है Diksha App Kaise Use Kre , App Ko download Kaise Kre, Deeksha App Benefits In Hindi इसके बारें में आपको यहाँ विस्तार से पूरी जानकारी दे रहे है|            

दीक्षा एप (Diksha App) से ऑनलाइन पढ़ाई

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश में आज भी लॉकडाउन जारी है, और यह कब तक जारी रहेगा इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल है| हालाँकि देश के कुछ राज्यों में जहाँ  इस वायरस से संक्रमित होनें वाले लोगो की संख्या कम है, वहाँ लोगो को कुछ छूट भी दी गयी है| ऐसे में बच्चों का शिक्षण कार्य भी लगभग बंद है| इस विषम परिस्थिति में सरकार द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बच्चों की पढ़ाई शुरू करनें की पहल की है|  इसके लिए सरकार नें  दीक्षा एप (Diksha App) लांच किया है| इस एप के माध्यम से पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा के छात्र अपनें मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है| दीक्षा एप (Diksha App) क्या है Deeksha App Kya Hai, इससे पढ़ाई कैसे करते है ? इसके बारें में आपको यहाँ विस्तार से पूरी जानकारी दे रहे है|            

diksha app kya hai

दीक्षा एप क्या है ( What Is Diksha App)

दीक्षा एप एक एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसे हम अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद घर बैठे अपने मोबाइल से ही पढ़ाई कर सकते है। दीक्षा एप NCTE (National Council for Teachers Education) द्वारा जारी किया गया है| इस एप के माध्यम से 1 क्लास से लेकर 10वीं तक के छात्र अपने मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है| इस एप के माध्यम से भारत के लगभग सभी बोर्ड्स की पढ़ाई कराई जाती है| आप भारत के किसी भी राज्य से हो, यह एप आपके लिए या आपके घर के बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है। 

इस एप में आपको स्टडी मेटेरियल Video, PDF, HTML, ePub, mobi इन सभी फॉर्मेट्स में उपलब्ध है, आप अपनी इच्छानुसार फॉरमेट का चयन कर सकते है। दीक्षा एप के माध्यम से आप अपनी पढ़ाई  हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु,तमिल और मराठी भाषा में पढ़ाई कर सकते है।

दीक्षा एप से शिक्षकों की ट्रेनिंग (Training Of Teachers With Diksha App)

बेसिक शिक्षा विभाग नें परिषदीय स्कूलों के कौशल विकास और इन-सर्विस ट्रेनिंग को डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म से जोड़ने का कार्य आरंभ कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से विकसित दीक्षा एप के माध्यम से परिषदीय शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने और ट्रेनिंग के बाद उनका ऑनलाइन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। वर्तमान समय में लगभग 76,926 शिक्षक घर बैठे इस एप में मौजूद 33 प्रशिक्षण कोर्स की ऑनलाइन ट्रेनिंग ले रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के अनुसार, दीक्षा एप पर 33 प्रशिक्षण कोर्स डाले गए हैं, जिनमें अब तक 1.54 लाख शिक्षकों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 76,926 शिक्षक घर बैठे यह प्रशिक्षण पूरा कर रहे हैं। परिषदीय शिक्षकों के लिए शुरू में यह प्रशिक्षण स्वैच्छिक रखा गया है। बाद में सभी शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन ही कराए जाएंगे। ऑनलाइन मूल्यांकन के बाद शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के सभी आकंड़े वेब पोर्टल पर जिले के स्कूल के नाम से होंगे। इसमें टीचर के नाम व उपस्थिति की भी पूरी जानकारी होगी।

दीक्षा एप की लाभ (Benefits Of Diksha App)

  • दीक्षा एप के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है|
  • इस एप पर सभी बोर्ड्स का स्टडी मेटेरियल उपलब्ध है|
  • बच्चों के लिए यह स्टडी मेटेरियल वीडियो, पीडीएफ, एचटीएमएल तथा अन्य फॉर्मेट में उपलब्ध है|
  • दीक्षा एप में उपलब्ध स्टडी मेटेरियल डाउनलोड करनें के पश्चात ऑफ़लाइन पढ़ सकते है|

दीक्षा एप का इस्तेमाल कैसे करे (How To Use Of Diksha App)

  • दीक्षा एप का इस्तेमाल करनें के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store में जाकर Diksha App सर्च कर और Install करे।
  • Diksha App Download करने के लिए यँहा क्लिक करे।
  • मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और अपनी भाषा का चयन करे।
  • इसके बाद आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे, छात्र, शिक्षक और अन्य । इनमें से आप कौन हो ? ये सेलेक्ट करे।
  • उंसके बाद एप आपसे कुछ Permission मांगेगा, तो आप उन्हें Allow करे।
  • इसके बाद अपना Board और राज्य सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आप जिस भाषा और क्लास सेलेक्ट करे।
  • अब आपके सामनें कक्षा से संबंधित सभी किताबें शो होंगी, आप जिस बुक को पढ़ना चाहते है, उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आप उस किताब को कैसे पढ़ना चाहते है, जैसे वीडियो देखे, पीडीएफ आदि चुने और अपनी पढ़ाई करे।

इस प्रकार से आप दीक्षा एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपने बच्चों को घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई करवा सकते है।

Leave a Reply