Table of Contents
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) ऑनलाइन अप्लाई
किसी भी प्रकार का वाहन चलानें के लिए चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है| यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े जाते है, तो मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत आपका चालान किया जा सकता है| हालाँकि सरकार नें अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत कर दी है, जिसकी सहायता से आप घर बैठे आवेदन कर सकते है| जबकि इससे पहले लोगो को अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय के कई चक्कर लगानें पड़ते थे और उन्हें दलालों की मदद लेनी पड़ती थी| यदि आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इसके बारें में आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी दे रहे है|
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) ऑनलाइन अप्लाई और स्टेटस (Status) कैसे चेक करें[/caption]
ड्राइविंग लाइसेंस उत्तर प्रदेश (Driving License Uttar Pradesh)
अभी तक लोगो के ड्राइविंग लाइसेंस अपनें जिले के आरटीओ ऑफिस से प्राप्त होते थे, परन्तु ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होनें के बाद अब यह ड्राइविंग परिवहन आयुक्त मुख्यालय लखनऊ से जारी किये जाते है, और डाक के माध्यम से आपके घर के पते पर भेज दिए जाते है| अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके आपको अपने आरटीओ ऑफिस जाना होगा | वहां जाकर आपके आवेदन की जांच होगी, उसके बाद इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर की भी जांच की जाएगी| इसके बाद आरटीओ के कर्मचारी टेस्ट लेंगे टेस्ट में पास होने के बाद अप्रूवल किया जायेगा |इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस के प्रिंट को दस दिन में आपके घर पंहुचा दिए जायेगे
ड्राइविंग लाइसेंस प्रकार (Types Of Driving Licence)
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार इस प्रकार है |
1. लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence)
2. स्थायी लाइसेंस (Permanent Licence)
3. अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving Licence)
4.डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Duplicate Driving Licence)
5. लाइट मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (Light Motor Vehicle Licence)
6. भारी मोटर वाहन ड्राइविंग लाइसेंस (Heavy Motor Vehicle Licence)
ड्राइविंग लाइसेंस की फीस (Driving Licence Fees)
क्र०सं० | लाइसेंस का प्रकार | शुल्क |
1. | लर्निंग लाइसेंस | 30 रुपये |
2. | स्थायी लाइसेंस | 200 रुपये |
4. | अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस | 500 रुपये |
5. | ड्राइविंग टेस्ट फीस | 50 रुपये |
6. | स्मार्ट कार्ड फीस | 200 रुपये |
7. | लाइसेंस रिन्यूअल फीस | 200 + पेनाल्टी |
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Documents)
- स्थाई पता प्रमाण पत्र – वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली या टेलीफोन का बिल, हाउस टैक्स की रसीद, राशन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों को जारी किए गए ऐड्रेस युक्त आईडी कार्ड, तहसील या डीएम ऑफिस से जारी किया निवास प्रमाण पत्र आदि
- आयु प्रमाण पत्र – बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल/ 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, सीजीएचएस कार्ड या मजिस्ट्रेट के सामने डेट ऑफ बर्थ का एफिडेविट
- आईडी प्रूफ – पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि
- पासपोर्ट साइज फोटो
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन करना (Driving Licence Online Apply )
- सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/sarathiservice7/stateSelection.do पर क्लिक करना है | यहां पर आपको राज्य को सेलेक्ट करना होगा | इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | इस पेज के लेफ्ट साइड में Apply online का ऑप्शन होगा आपको वहाँ पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपको New Learners Licence पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा उसमे इसके प्रोसेस के बारे में इस प्रकार से सूचना दी जाएगी |
- Fill Applicant Details
- Upload Documents
- Upload Photo and Signature
- LL Test Slot Booking
- Payment of Fee
आपको यह सभी स्टेप फॉलो करने है |
- अब आपको वहां पर दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करना है | अब आपके सामने इसका आवेदन पत्र आ जायेगा इसमें आपको सही से पूरी जानकारी भरनी होगी |
- आवेदन पत्र भरने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा इसके लिए आपको पहले से ही सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रखना होगा |
- इसके बाद आपको अपनी फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा |
- आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनना होगा, समय और दिनांक का चयन करने के बाद आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने DL परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे |
- बुकिंग होने के बाद आपको पेमेंट के ऑप्शन पर जाना है, वहाँ पर आपको पेमेंट करने के कई विकल्प दिए होंगे | आप इच्छा के अनुसार पेमेंट ऑप्शन चुन कर भुगतान कर सकते है |
- भुगतान के बाद आपको इसका प्रिंट लेना है, इसमें आपको एप्लिकेशन नंबर और अन्य जानकारी दी रहती है |
इस प्रकार से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है |
नोट- लर्निंग लाइसेंस बनने के बाद आपको परमानेंट लाइसेंस के लिए यही प्रक्रिया दोबारा करनी होगी |
ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस चेक करना
आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस भी चेक कर सकते है, इसके लिए आपको https://parivahan.gov.in/sarathiservicecov5/applViewStatus.do इस लिंक पर जाना होगा | यहां पर आपको अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि को डालना होगा | इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा | इस प्रकार से आप आपने आवेदन को चेक कर सकते है |