Table of Contents
फैशन डिज़ाइनर क्या होता है
वर्तमान समय में फैशन इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि आज का फैशन युग हर किसी को आकर्षित कर रहा है। जिसके कारण ग्राहको की संख्या में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आज के दिनों में लोग शादी, समारोह के लिए फैशन डिज़ाइनर से स्पेशल ड्रेसेस डिज़ाइन कराते हैं। इसके अलावा फिल्म, टीवी शो, हॉलीवुड, बॉलीवुड में कलाकरों के लिए भी स्पेशल पोशाक डिज़ाइन कराई जाती हैं। सबसे अहम् बात यह है कि इन दिनों युवा वर्ग द्वारा नए- नए डिज़ाइन के कपड़े पसन्द किये जा रहे हैं। मॉर्डन ज़माने में ग्राहको की पसन्द भी मॉर्डन है। इन सब बातों को देखते हुए वर्तमान समय मे फैशन डिजाइनिंग में बहुत ही शानदार करियर बनाया जा सकता है। फैशन डिजाइनिंग में बढ़ती लोकप्रियता के कारण इसमे कैरियर की बेहद संभावनाये हैं। तो आईये जानते है, कि फैशन डिज़ाइनर कैसे बने, योग्यता, कोर्स, फीस और सैलरी के बारें पूरी जानकरी|
फैशन डिजाइनिंग के लिए योग्यता (Eligibility For Fashion Designing)
आप चाहे तो 10th और 12th करने के बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए उपलब्ध कोर्स में आवेदन कर सकते है| फैशन डिजाइनिंग करने के लिए 3 महीने से 4 वर्ष तक के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है| आप अपनी इच्छानुसार कोर्स का चयन कर सकते है| कोर्स के अंतर्गत आपको ड्रेस स्केचिंग, पैटर्न मेकिंग और ड्रेस मेकिंग सिखाया जाएगा, अर्थात ड्रेस डिज़ाइन, कपड़ो की कटाई और उनकी सिलाई के बारें में पूरी जानकरी दी जाएगी|
फैशन डिजाइनिंग हेतु स्किल (Skills For Fashion Designing)
- फैशन डिजाइनिंग के लिए सबसे पहले क्रिएटिविटी माइंड होना चाहिए।
- अच्छी स्केचिंग के साथ-साथ सिलाई का ज्ञान होना चाहिए
- कपड़े यानी फैब्रिक की जानकारी।
- फैशन ट्रेंड में इंटरेस्ट होनी चाहिए।
- फैशन बिज़नेस की अच्छी जानकारी हो।
- कलर्स के शेड्स, टोन्स की जानकारी।
फैशन डिजाईनिंग के लिए कोर्स (Fashion Designing Courses)
फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए आपको शिक्षा से अधिक आपके अन्दर इंटरेस्ट होना जरुरी हैं| दसवी, बारहवी एवं ग्रेजुएशन के बाद भी फैशन फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं, यह कोर्स इस प्रकार है-
- डिप्लोमा इन फैशन डिजाईन (D.Fd)
- बैचलर ऑफ़ डिजाईन (B.Design)
- बैचलर और ओनर्स- फैशन डिजाईन (B.Hons Design)
- मास्टर ऑफ़ फैशन डिजाईन (MFD)
- मास्टर ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी (MFT)
कोर्स फीस और स्कॉलरशिप (Fee & Scholarship)
फैशन डिजाइनिंग के अंतर्गत कोर्स की फीस संस्थान और कोर्स पर निर्भर करती है। एक प्रसिद्द संस्थान से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने में लगभग 50 हजार रुपये से 90 हजार रुपये प्रतिवर्ष होती है| कुछ नामी कंपनियों द्वारा भी मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर जरूरत विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता है।
प्रमुख शिक्षण संस्थान (Educational Institute)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), दिल्ली/ मुंबई/ बैंगलुरू
- पर्ल एकेडमी, दिल्ली
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
- नॉर्थरन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, चंडीगढ़
- स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी, पुणे
कोर्स के बाद मिलनें वाले पद (Posts Found After Course)
- फैशन डिज़ाइनर
- फैशन कोऑर्डिनेटर्स
- फैशन जर्नलिस्ट
- मॉडलिंग
- फैशन फोटोग्राफी
- टेक्सटाइल डिज़ाइनर या फैब्रिक डिज़ाइनर
- फैशन स्टाइलिस्ट
कोर्स के बाद करियर विकल्प (Career Option)
- कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड
- पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड
- श्री भरत इंटरनेशनल
- टाटा इंटरनेशनल
- अरविंद मिल्स
- भारती वेलमार्ट
- केरियन
- डिज़ाइन एन डेकोर
फैशन डिजाइनिंग में सैलरी (Salary In Fashion Designing)
एक फैशन डिज़ाइनर को शुरआत में लगभग 18 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। वही एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की शुरआती सैलेरी 25 से 30 हजार तक होती है। अनुभव होने के बाद सैलेरी भी बढ़ती रहती है।