Table of Contents
Firewall Kise Khte Hai Computer Me
वर्तमान समय को टेक्नोलॉजी युग कह सकते है, क्योंकि हमारे चारो ओर टेक्नोलॉजी ही टेक्नोलॉजी दिखाई देती है। शायद ही कोई भी ऐसा दिन जाता है, जिस दिन हम किसी टेक्नोलॉजी से जुडी वस्तु का इस्तेमाल न करते हो। इस टेक्नोलॉजी युग में लगभग सभी लोगो के पास मोबाइल और कंप्यूटर होना एक आम बात है। जिस कार्य को करने में हमें कई दिनों तक अत्यधिक परिश्रम करना पड़ता था, उसी कार्य को हम कंप्यूटर या किसी टेक्नोलॉजी की मदद से कुछ ही क्षणों में कर लेते है। इस टेक्नोलॉजी युग में यदि आपसे एक छोटी सी भी गलती हुई तो आप सब कुछ खो बैठते है, इसीलिए आपकी डिवाइस की सुरक्षा अर्थात सिक्योरिटी अत्यंत आवश्यक है, जो उसे Virus और Malware से सुरक्षित रख सके| इस सिक्योरिटी का नाम फ़ायरवॉल (Firewall) है, आईये जानते है कि Firewall Kya Hai? यह Computer के लिए क्यों जरुरी है?
Youtube से पैसे कमाने का तरीका
फ़ायरवॉल क्या है (What Is Firewall)
फ़ायरवॉल (firewall) कंप्यूटर की एक ऐसी सुरक्षा तकनीक है, जो इंटरनेट के माध्यम से आनें वाले हार्मफुल डाटा को रोक कर उसे डिलीट कर देता है, जिससे आपका कंप्यूटर सुरक्षित रहता है| जब भी हम इंटरनेट पर सफ्रिंग करते है या किसी वेबसाइट पर जाते है तो उनसे अनवांटेड सौर्स या वायरस आपके कंप्यूटर में इंटर करनें की कोशिश करते है, जिसे फ़ायरवॉल डिलीट कर आपके पीसी का प्रोटेक्शन करता है। यदि किसी कंप्यूटर में मालवेयर या वायरस है और उस कंप्यूटर को किसी नेटवर्क की हेल्प से बहुत सारे कंप्यूटर से कनेक्ट किया गया है, तो firewall वायरस को अन्य कंप्यूटर मे नहीं जाने देता है, अर्थात यह दोनों तरफ से प्रोटेक्ट करता है।
Apna Gmail Account Kaise Delete Kreien
फ़ायरवॉल के प्रकार (Types Of Firewall)
सॉफ्टवेयर फ़ायरवॉल (Software firewall)
आजकल विंडोज 7, 8, 9, 10 और Windows Vista में पहले से ही फ़ायरवॉल Enable रहता है। जो आपके कंप्यूटर को प्रोटेक्शन देता है| जब भी आप किसी सॉफ्टवेयर या Apps को इनस्टॉल करते है, तब User से Permission मांगी जाती है। ताकि आपकी नॉलेज के बिना कोई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल न हो जाये। वैसे इस समय मार्केट में अनेक प्रकार के एंटीवायरस उपलब्ध है, जो फ़ायरवॉल कि भांति वर्क करके आपके पीसी को मालवेयर और वायरस से प्रोटेक्ट करते है।
हार्डवेयर फ़ायरवॉल (Hardware Firewall)
हार्डवेयर फ़ायरवॉल को डिवाइस में पहले से ही Set करके Enable कर दिया जाता है| जैसे आप Routers से कितने भी कंप्यूटर कनेक्ट करेंगे तो आपके कम्प्यूटर्स में अपनें आप ही Firewall Enable हो जायेगा और आपके सभी डिवाइस सुरक्षित रहेंगे क्योकि आपका इंटरनेट से जुड़ने का माध्यम Routers है, जिसके IP से आप नेट से जुड़ते है। उसी के द्वारा कोई भी इनफार्मेशन फॉर्म के रूप में डिवाइस में जाती है। अगर वह इन्फेक्टेड होता है, तो Router firewall उसे वही रोक देता है और आपके डिवाइस की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
प्रॉक्सी फ़ायरवॉल (Proxy Firewall)
प्रॉक्सी फ़ायरवॉल (Proxy Firewall) को सबसे सुरक्षित Firewall में से एक माना जाता है, क्योंकि हमारे द्वारा इंटरनेट सर्फिंग करने के दौरान यह Firewall HTTPS तथा FTP प्रोटोकॉल पर आने वाले ट्रैफिक पर पूरी नजर बनाए रखता है, तथा Allow किये गए ट्रैफिक तथा Not Alllow ट्रैफिक के बारे में पता लगाता है|
प्रॉक्सी फ़ायरवॉल का स्वयं का आईपी एड्रेस होता तथा बाहरी नेटवर्क को सीधे (Direct) भेजेने वाले नेटवर्क का पैकेट कभी प्राप्त नहीं होता| पैकेट का कार्य मुख्यतः डाटा को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, तथा उसके निरीक्षण का कार्य पैकेट फिल्टर द्वारा किया जाता है| इसके साथ ही प्रॉक्सी फ़ायरवॉल के पास पूरे नेटवर्क पैकेट की जाँच करने की क्षमता होती है|
फ़ायरवॉल कार्य कैसे करता है (How Firewall Works)
Firewall Network और Internet के बीच एक Filter की तरह कार्य करते हैं। इसकी सहायता से आप प्रोग्राम कर सकते हैं, कि आप क्या बाहर निकलना चाहते हैं और आप क्या प्राप्त करना चाहते हैं इसके अलावा बाकी किसी चीज़ की अनुमति नहीं होगी। Firewalls का उपयोग आपके घर या Business में सुरक्षा जोड़ने के लिए कई प्रकार से किया जा सकता है।