आईबीपीएस (IBPS) की तैयारी कैसे करे- IBPS Ki Taiyari Kaise Kre

IBPS Ki Taiyari Kaise Kre In Hindi: आईबीपीएस (IBPS) एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। बैंकिंग के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में पीओ, क्लर्क, एमटीएस, एसओ आदि की भर्ती होती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर शेष बैंकों में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए आईबीपीएस परीक्षाओं का आयोजन करता है। यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते है, तो आईये जानते है, आईबीपीएस (IBPS) की तैयारी कैसे करे, IBPS Ki Taiyari Kaise Kre, IBPS Exam Preparation Tips in Hindi, IBPS ki योग्यता और एग्जाम पैटर्न के बारे में |

आईबीपीएस (IBPS) की तैयारी ( IBPS Ki Taiyari Kaise Kre)

हमारे देश के अधिकांश युवा बैंक में नौकरी करना चाहते है| इन्फर्मेशन और टेक्नॉलजी सेक्टर के बाद बैंकिंग सेक्टर एक ऐसा क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर मिलते हैं। प्रतिवर्ष पूरे भारत के हजारों छात्र अलग-अलग बैंकिंग परीक्षाओं में शामिल होते है। अगर बैंकिंग के क्षेत्र में करियर की बात करे तो, आईबीपीएस (IBPS) एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। बैंकिंग के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में पीओ, क्लर्क, एमटीएस, एसओ आदि की भर्ती होती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर शेष बैंकों में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए आईबीपीएस परीक्षाओं का आयोजन करता है। यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते है, तो आईये जानते है, IBPS Ki Taiyari Kaise Kre, आईबीपीएस (IBPS) की तैयारी कैसे करे, योग्यता और एग्जाम पैटर्न के बारे में |

ये भी देखे: SSC MTS की तैयारी कैसे करे

आईबीपीएस क्या है (What Is IBPS)

आईबीपीएस का पूरा नाम बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है, इसे इंग्लिश में Institute Of Banking Personnel Selection कहते हैं| आईबीपीएस की स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी| भारत में आईबीपीएस के माध्यम से 19 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सार्वजानिक क्षेत्रीय बैंकों के लिए कर्मचारियों की भर्ती और चयन किया जाता है| आईबीपीएस के अंतर्गत  आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा ,आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा का आयोजन किया जाता है|

आईबीपीएस पीओ क्लर्क एग्जाम शैक्षिक योग्यता (IBPS PO Clerk Exam Educational Qualification)

आईबीपीएस पीओ, क्लर्क एग्जाम के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर कोर्स में सर्टिफिकेट /डिग्री /डिप्लोमा होना चाहिए या 9वीं और 10वीं क्लास में एक विषय के तौर पर कंप्यूटर या इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी की पढ़ाई की हो।

ये भी देखे: 12th Arts के‌ बाद करियर कैसे बनाये

आयु सीमा (Age Limit)

आईबीपीएस परीक्षा में आवेदन करने की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है, अर्थात न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।

आईबीपीएस पीओ सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (IBPS PO Syllabus & Pattern)

आईबीपीएस पीओ परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है, जो इस प्रकार है-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

आईबीपीएस पीओ ऑनलाइन माध्यम से होती है| प्रारंभिक परीक्षा में 3 सेक्शन होते है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में अंग्रेजी सेक्शन से 30 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड से 35 प्रश्न और रीजनिंग में भी 35 प्रश्न पूछे जाते है, जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंग्रेजी 30 30 20 मिनट
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड 35 35 20 मिनट
रीजनिंग 35 35 20 मिनट

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया जाता है, इस परीक्षा में 4 सेक्शन होते है, इसके लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय निर्धारित होता है| इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है, प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 0.25 अंक काटे जाते है|

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंग्रेजी भाषा 35 40 40 मिनट
मात्रात्मक योग्यता 35 60 45 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 45 60 60 मिनट
सामान्य जागरूकता 40 40 35 मिनट
अंग्रेजी (निबंध और पत्र लेखन) 2 25 30 मिनट
कुल 157 225 3 घंटे 30 मिनट

साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| साक्षात्कार में आपकी योग्यता का आकलन किया जाता है, जिसके आधार पर आपका चयन किया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंको का होता है, जिसमें अभ्यर्थी को 40% अंक तथा आरक्षित वर्ग के छात्रों को 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है|

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस और एग्जाम पैटर्न (IBPS Clerk Syllabus & Pattern)

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा का आयोजन चयन दो चरणों के अंतर्गत किया जाता है, जो इस प्रकार है-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam)

ये भी देखे: कंप्यूटर इंजीनियर (Computer Engineer) कैसे बने 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा में 3 सेक्शन होते है, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा में 100 अंकों के साथ कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है, तथा इसके लिए 1 घंटे का समय निर्धारित होता है। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत जवाब पर .25 की नेगेटिव मार्किंग की जाती है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
अंग्रेजी भाषा 30 30 20 मिनट
संख्यात्मक क्षमता 35 35 20 मिनट
रीजनिंग 35 35 20 मिनट

 मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

आईबीपीएस मेन्स का परीक्षा पैटर्न बदल दिया गया है, अब इसमें 4 सेक्शन होंगे|  जिसमें कुल 190 प्रश्न है जिन्हे हल करने के लिए समय 160 मिनट है। पिछले साल कंप्यूटर एप्टीटुड और रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन अलग-अलग होते थे, लेकिन नए अपडेट में दोनों सेक्शन में एक साथ 50 प्रश्न आते है जिसके लिए समय 45 मिनट है। इसमें प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंकों की कटौती के साथ नेगेटिव मार्किंग भी है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य वित्तीय जागरूकता 50 50 35 मिनट
सामान्य अंग्रेजी 40 40 35 मिनट
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड 50 60 45 मिनट
मात्रात्मक योग्यता 50 50 45 मिनट
कुल 190 200 160 मिनट

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा सिलेबस (IBPS Clerk Syllabus)

अंग्रेजी भाषा

इस प्रश्न पत्र के अंतर्गत आपको अंग्रेजी का बेसिक नालेज होना आवश्यक है, इसमे आपसे वर्ड फार्मेशन, सेंटेंस अरेंजमेंट, स्पेलिंग सेक्शन आदि प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य वित्तीय जागरूकता

इसमें अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, वित्त, कृषि, विपणन आदि को शामिल किया जाता है।

मात्रात्मक योग्यता

इसमें आपसे गणित के प्रश्न पूछे जाएँगे जैसे- दूरी, दर, लाभ और हानि, प्रतिशत और औसत, अनुपात, समय और ऊँचाई, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज आदि प्रश्न पूछे जाते है।

कंप्यूटर एप्टीट्यूड

कम्प्यूटर विषय में कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न आते है जैसे- MS Excel, Power Point, MS Office, Hardware, Software आदि।

IBPS ऑफिसियल वेबसाइट: Click Here

Leave a Reply