Table of Contents
एनसीसी सर्टिफिकेट (NCC Certificate) क्या है: NCC की फुल फॉर्म राष्ट्रीय कैडेट कोर है भारतीय सेना से जुड़कर देश के लिए कुछ करना चाहते है| यदि आप भी एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना ज्वाइन कर देश कि रक्षा करना चाहते है, तो आईये जानते है एनसीसी क्या है, ज्वाइन कैसे करे, योग्यता, सर्टिफ़केट के बारे में|
एनसीसी सर्टिफिकेट (NCC Certificate)
हमारे देश में बहुत से छात्र ऐसे है, जो भारतीय सेना से जुड़कर देश के लिए कुछ करना चाहते है| ऐसे छात्रों के लिए एनसीसी सबसे बेहतर विकल्प है| एनसीसी के माध्यम से छात्रों को थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है| एनसीसी एचआरडी मंत्रालय के अधीन कार्य करता है| एनसीसी कोर्स के दौरान छात्रों में समाजसेवा, अनुशासन, चरित्र निर्माण, परिश्रम की सीख दी जाती है| इसमे छात्रों को प्रशिक्षण सुरक्षा बलों के जवानों की तर्ज पर होती है| यदि आप भी एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना ज्वाइन कर देश कि रक्षा करना चाहते है, तो आईये जानते है एनसीसी क्या है, ज्वाइन कैसे करे, योग्यता, सर्टिफ़केट के बारे में|
एनसीसी क्या होता है (What is NCC)
एनसीसी का फुल फार्म नेशनल कैडिट कोर (National Cadet Corps) है| एनसीसी का गठन स्वतंत्रता के बाद वर्ष 1948 में हुआ था। एनसीसी का मुख्य कार्य स्कूल (School) और कॉलेज (College) के छात्रों को सेना (Army), नौसेना और वायु सेना के लिए सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही युवाओं में देश के प्रति राष्ट्र प्रेम की भावना को उतपन्न करना है|
एनसीसी कैसे ज्वाइन करे (How To Join NCC)
कोई भी छात्र अपनी इच्छानुसार एनसीसी ज्वाइन कर सकता है, परन्तु इसके लिए आपको यहाँ जानकारी करनी होगी कि आपके शिक्षण संस्थान एनसीसी से सम्बंधित छात्रों का चयन किया जाता है या नहीं | नेशनल कैडिट कोर में तीन डिवीज़न होते है जूनियर, सीनियर व महिला NCC युवकों के लिए अवसर प्रदान करवाती है| जूनियर डिवीज़न में 9 व 10 क्लास के विद्द्यार्थी तथा सीनियर डिवीज़न में हाई स्कूल से ऊपर की क्लास के छात्र भाग लेते है| यदि आप 12 पास कर चुके है, तो आप ऐसे डिग्री कॉलेज में प्रवेश ले जहा पर NCC का प्रशिक्षण दिया जाता हो , वहा आप ग्रेजुएशन के साथ साथ एनसीसी का तीन साल का प्रशिक्ष्ण पूरा कर लेंगे| नेशनल कैडिट कोर का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है| देशभर में इनकी 788 टुकडियां हैं, जिनमें से 61 वायु सेना की 60 नौ सेना की और सबसे अधिक 667 थल सेना की है|
आयु (Age)
एनसीसी या राष्ट्रीय कैडेट कोर में नामांकन अपनी इच्छा के अनुसार होता है| छात्र 13 वर्ष की आयु में एनसीसी में शामिल हो सकता है, यह प्रशिक्षण दो वर्ष का होता है| यहाँ आपकी उम्र 13वर्ष से 17-18 वर्ष तक होती है| यह सभी प्रकार के प्रशिक्षण आपको शिक्षा ग्रहण करने वाले संस्थान से दिया जाता है, इसे जूनियर डिवीज़न कहते है और इसके बाद आप जब विद्यालय में पहुच जायेंगे तब आप बचे एक साल का प्रशिक्षण करेंगे , यहा आप सीनियर डिवीज़न में होंगे|
एनसीसी सर्टिफिकेट से सम्बंधित जानकारी (NCC Certificate)
एनसीसी में तीन प्रकार के सर्टिफिकेट अर्थात प्रमाण पत्र A, B और C प्रदान किये जाते है, जिनका विवरण इस प्रकार है-
- एनसीसी का ए (A) प्रमाण पत्र 15 वर्ष से कम उम्र के छात्रों के लिए है|
- एनसीसी का बी (B) सर्टिफिकेट प्राप्त करने की अधिकतम आयु 17 वर्ष है|
- बी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के दो वर्ष पश्चात छात्र ‘सी’ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है|
- इन तीनो सर्टिफिकेट में सबसे अधिक महत्व C सर्टिफिकेट का होता है|
एनसीसी ज्वाइन करने के बाद A से लेकर C तक परीक्षाए और ट्रेनिंग होती है| भारतीय सेना (कर्नल रैंक) के वरिष्ठ अधिकारी इन परीक्षाओं और ग्रेड पर नजर रखते है, C सर्टिफिकेट उन छात्रों को दिया जाता है, जिन्होंने काफी मुश्किल (PT) पीटी एग्जाम को B ग्रेड से भी अच्छे ढंग से पास किया हुआ होता है| एनसीसी के इन प्रमाण पत्रों से अन्य लाभ भी मिलते है|
एनसीसी सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC Certificate)
NCC सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र के अनुसार आपको अनेक प्रकार के फायदे मिलते है, जो इस प्रकार है-
एनसीसी A सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC A Certificate)
- सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर NCC ‘A’ सर्टिफिकेट वालों को 5% बोनस अंक प्राप्त होते है|
- सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक होगा|
- नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 2 अंक निर्धारित होते है|
- वायुसैनिक के भर्ती में NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को भाग I एवं II – 3 अंक और केवल भाग I – 2 अंक दिए जाते हैं|
एनसीसी B सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC B Certificate)
- सैनिक सामान्य ड्यूटी श्रेणी (जीडी)- शारीरिक एवं लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर NCC ‘A’ सर्टिफिकेट वालों को 8% बोनस अंक दिये जाते है|
- सैनिक टेक/एन ए/एस के टी/क्लर्क- अभ्यर्थी द्वारा केवल लिखित परीक्षा में कुल प्राप्तांक पर आधारित प्रतिशत के अनुसार बोनस अंक प्रदान किये जाते है|
- नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 4 अंक निर्धारित है|
- वायुसैनिक के भर्ती में NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को भाग 4 अंक दिए जाते है|
एनसीसी C सर्टिफिकेट से लाभ (Benefit Of NCC A Certificate)
- एन सी सी के ‘सी’ सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी जो सैनिक (जीडी) में भर्ती होना चाहते है, उनको लिखित परीक्षा भाग-I देनें से छूट होती हैं तथा योग्यता क्रम सूची में उन्हें सबसे ऊपर रखा जाता है|
- सैनिक (क्लर्क, एस के टी/टेक/एन ए) के लिए लिखित परीक्षा के भाग-I में छूट नहीं मिलेगी, परन्तु लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक का 10% अतिरिक्त अंक (बोनस) दिये जायेंगे|
- नाविक की सीधी भर्ती के लिये NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को 6 अंक दिए जाते है|
- वायुसैनिक के भर्ती में NCC के ‘A’ सर्टिफिकेट धारकों को भाग 5 अंक प्राप्त होते है|
- तटरक्षक – सहायक कमांडेंट की भर्ती के लिए आवेदन के समय कट-ऑफ प्रतिशत में एन सी सी C सर्टिफिकेट (‘ए’ ग्रेड) धारकों के लिये स्नातक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में से अधिकतम 5% अंक की छूट दी जाती है|
एनसीसी दिवस कब मनाया जाता है (NCC)
एनसीसी अर्थात राष्ट्रीय कैडेट कोर का दिवस प्रतिवर्ष नवंबर के चौथे रविवार (Sunday) को मनाया जाता है|