बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करे | How To Pay Electricity Bill Online

Pay Online Electricity Bill

आज इस टेक्नीकल युग में लोग अपनें अधिकांश कार्य ऑनलाइन माध्यम से करते है| इन्टरनेट नें मानव जीवन को पूर्ण रूप से परिवर्तित कर दिया है| जिस कार्य के लिए उन्हें घंटो लाइन में लगना पड़ता था, आज वह कार्य कुछ ही मिनट में घर बैठे आसानी से कर लेते है|  आज हमारी लगभग आवश्यकताएं बिजली के माध्यम से पूरी होती है, जिसके लिए हमें प्रतिमाह उसका बिल जमा करना होता है|  यदि आप किसी कारणवश बिजली का बिल नहीं जमा कर पाते है, अगले महीने में कुछ धन राशि जुर्माने के साथ बिल का भुगतान करना पड़ता है | कई महीने तक बिजली का बिल न  जमा करने पर आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाता है| ऐसे में आप अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है| यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर आपको , Online Bijli Ka Bil Kaise Jma Kre | Pay Electricity Bill By Mobile  बिजली का बिल ऑनलाइनचेक करनें के साथ ही जमा करनें की जानकारी दे रहे है|      

   

light ka bill online kaise jma kre

ऑनलाइन बिजली का बिल जमा करनें की प्रक्रिया   

यहाँ आपको उत्तर प्रदेश राज्य में बिजली का बिल जमा करने के विषय में जानकारी दी जा रही है, जो इस प्रकार है-  

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश में बिजली कम्पनी की वेबसाइट https://www.uppclonline.com पर जाना है, वहां पर आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा |
  • आप सीधे इस लिंक https://www.uppclonline.com/dispatch/Portal/appmanager/uppcl/wss%3F_nfpb%3Dtrue%26_pageLabel%3Duppcl_billInfo_payBill_home%26pageID%3DPB_1010 पर जाकर अपना बिजली का बिल जमा कर सकते है |
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक Account No. का विकल्प होगा आपको यहाँ पर अपनी लाइट कनेक्शन के एकाउंट का नंबर भरना होगा | यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आप अपना पुराना बिजली का बिल देख सकते है, उसमे आपके एकाउंट के विषय में पूरी जानकारी दी हुई रहती है |
  • एकाउंट नंबर डालने के बाद आपको वही पर दिए कैप्चा कोड डालना होगा, इसके बाद आपको View पर क्लिक करना है |
  • View पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका नाम और राशि आ जाएगी | अब वही पर आपको Paid पर क्लिक करना है |
  • Paid पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | वहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी और उसी के नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और सबमिट करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा उसमे आपका नाम और राशि और पेमेंट का प्रकार दिया रहेगा | पेमेंट में आपको नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, UPI का ऑप्शन दिया होगा | आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे चुन सकते है |
  • आप यदि डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट का ऑप्शन चुनते है, तो आपको उसे सेलेक्ट करना होगा | इसके  बाद आपको Paid पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | इसमें आपके कार्ड नंबर की जानकारी मांगी जाएगी | इसी के नीचे आपको कार्ड की एक्सपायरी डेट को डालना होगा | डेट के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड के CVV नंबर को डालना होगा | यह कार्ड के पीछे तीन अंकों का दिया रहता है |
  • यह सब जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | अब आपके सामने एक नया पेज  आ जायेगा इसमें आप से ओटीपी डालने के लिए कहा जायेगा | यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा | आपको यह ओटीपी अगले 5 मिनट के अंदर ही डालना है, नहीं तो यह ओटीपी एक्सपायर हो जायेगा |
  • आप जैसे ही ओटीपी डाल कर सबमिट पर क्लिक करेंगे आप के बैंक एकाउंट से बिजली के बिल की राशि कट के बिजली कंपनी के खाते में चली जाएगी |
  • बैंक से पैसे कटने का आपके पास मैसेज आएगा | थोड़ी देर में लाइट कंपनी की ओर से पेमेंट रिसीव का मैसेज आ जायेगा | आपको इसकी जानकारी आपको ईमेल आई डी पर भी प्राप्त हो जाएगी |

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने बिजली के बिल को चेक और जमा कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *