पीएचडी (P.hd) कैसे करे- Phd Kaise Kre

पीएचडी कैसे करे – करियर विकल्प

अक्सर हम लोगो के नाम के आगे डॉक्टर लगा हुआ शब्द सुनते है, और डॉक्टर शब्द को सुनते ही यह अनुमान लगा लेते ही कि वह पेशे से एक डॉक्टर है, परन्तु ऐसा नही है, कि जिनके नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगा है, वह एक डॉक्टर (चिकित्सक) है| दरअसल आपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द का इस्तेमाल पीएचडी धारक भी करते है, अर्थात जिन्होनें पीएचडी की डिग्री हासिल की होती है, वह लोग अपने नाम के आगे डॉक्टर शब्द लगा सकते है, जैसे कि विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर |  पीएचडी किसी भी विषय के अंतर्गत उच्चतम शिक्षा है| यदि आप भी यह उच्चतम शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, तो पीएचडी क्या है और कैसे करे ? इसके बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|

 

P.hd Kaise Kre

पीएचडी क्या है (Phd Kya Hai)         

पीएचडी का फुल फॉर्म  Doctor Of Philosophy होता है, इसे शार्ट में पीएचडी (PHD) कहा जाता है|  यह तीन वर्ष का एक उच्च स्तर का डिग्री कोर्स है, पीएचडी पूरा करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है| किसी कालेज में प्रोफेसर या लैक्चरार बनने के लिए पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है, तभी आप एक प्रोफेसर बन सकते है, और आप चाहे तो रिसर्च या एनालिसिस भी कर सकते है| जिस विषय में आप पीएचडी करते है, उस विषय के आप विशेषज्ञ कहलाते है।

पीएचडी करने के लिए योग्यता (Eligibility For Ph.D.)

  • आप जिस विषय से पीएचडी करना चाहते है, उस विषय से पोस्ट ग्रेजुएट (Masters Degree) होना चाहिए।
  • पोस्टग्रेजुएशन में कम से कम 55% या 60 % अंक होने चाहिए|
  • नेट एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 55% अंक होने चाहिए, हालाँकि अंको का यह प्रतिशा कॉलेजों के अनुसार अलग अलग होता है।
  • किसी Prestigious College से Phd करने के लिए कैंडिडेट को ऑल इंडिया लेवल एग्जामिनेशन (AILE) जैसे NET (National Eligibility Test Entrance Exam) मे क्वालिफाइड होना चाहिए।

पीएचडी कैसे करे (How To Do Ph.D)

12th पास करे

किसी भी प्रकार की डिग्री कोर्स करने के लिए हमें 12 क्लास पास करना आवश्यक है| 12 क्लास आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते है, परन्तु 12वीं क्लास में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना आवश्यक है|

ग्रेजुएशन करे

12वीं पास करनें के पश्चात आपको ग्रेजुएशन की पढाई करनी होगी, जिसमें कुल तीन वर्ष का समय लगेगा| स्नातक में आप यह ध्यान रखे कि यहाँ आप उसी विषय का चयन करे, जिसमे आपकी रूचि है|    

मास्टर डिग्री की पढ़ाई करे

ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करनें के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर की डिग्री के लिए अप्लाई करना चाहिए लेकिन ध्यान रहे जिस फील्ड या सब्जेक्ट में आपने आपने बैचलर डिग्री पूरी की है, उसी विषय में 1 डिग्री पूरी करें तभी आपको  PHD में फायदा होगा और कोशिश करें कि मास्टर डिग्री और बैचलर डिग्री में आपके कम से कम 60% अंक जरूर आएं ताकि आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई समस्या ना हो|

यूजीसी नेट टेस्ट के लिए आवेदन करे

पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको पीएचडी करने के लिए UGC NET के एग्जाम देना होता है, और इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको लगन के साथ परिश्रम करना होगा|  हालाँकि पहले यह एग्जाम नहीं होता था लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को क्लियर करना अनिवार्य है|

पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे

नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात आप पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य हो जाते है| अब आप अपनी इच्छानुसार पीएचडी की पढ़ाई के लिए कालेज का चयन कर आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा| एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद आप एडमीशन लेकर अपनी आरंभ करे|   

पीएचडी कोर्स फीस (Ph.D. Course Fees)

पीएचडी कोर्स की फीस निर्धारित नहीं होती है,  यह प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है, क्योंकि सभी की फीस अलग-अलग होती है| यदि आप प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं, तो गवर्नमेंट कॉलेज की अपेक्षा यहाँ फीस कई गुना अधिक होती है|

पीएचडी के बाद करियर विकल्प (Career Options After Ph.D.)

  • आप शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते है।
  • डेवलपमेंट सेंटर्स तथा मेडिकल रिसर्च में कार्य कर सकते है।
  • केमिस्ट्री में पीएचडी करने के बाद केमिकल रिसर्च सेंटर एंड लेबोरेट्रीज एनालिस्ट में जॉब  कर सकते है।
  • न्यूट्रीशन में पीएचडी करके साइंटिफिक एडवाइजर के क्षेत्र में कार्य किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त और भी कई ऐसे क्षेत्र है, जहाँ आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है|   

पीएचडी करने हेतु प्रमुख शिक्षण संस्थान (Educational Institutes for Ph.D.)

  • एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • कलकत्ता विश्वविद्यालय
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय

Leave a Reply