What is Udan Scheme In Hindi -केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आम नागरिकों को सस्ते में हवाई सफर कराने के उद्देश्य से उड़ान योजना शुरू की गई थी। उड़ान योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है| इस योजना की शुरुआत नई दिल्ली में केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा 21 अक्टूबर सन 2016 को लांच किया था, परन्तु इस स्कीम की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई, और 10 वर्ष तक की अवधि के लिए इस योजना में ऑपरेशन होगा| इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत की हवाई टिकटों को उपलब्ध कराना है| उड़ान योजना क्या है, उद्देश्य और विशेषता के बारें में आपको यहाँ विस्तार से जानकारी दे रहे है|
उड़ान योजना क्या है (UDAN Yojana Kya Hai)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी को हवाई सफर का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की। उन्होनें 27 अप्रैल को इस योजना के अंतर्गत शिमला से दिल्ली की पहली फ्लाइट का उदघाटन किया। इस योजना की सहायता से सरकार देश के छोटे –छोटे शहरों को भी हवाई जहाज की सुविधा उपलब्ध कराना चाहती है|
योजना के नाम का शब्द ‘उड़ान’ जिसका फुल फॉर्म ‘उड़े देश का आम नागरिक’ है| इस योजना के अंतर्गत लोग कम बजट में भी हवाई यात्रा कर सकते हैं, क्योंकि इस योजना के अंतर्गत एयर टिकट को सामान्य रखा गया है| इसके साथ ही कई ऐसी जगहों पर हवाई अड्डों का निर्माण कराएगी, जहाँ फिलहाल हवाई अड्डे नहीं बन पाए हैं| इस योजना के तहत ग्राहकों को 500 किमी की दूरी एक घंटे में तय कराई जायेगी, जिसकी टिकट की क़ीमत 2500 रूपए होगी| इस स्कीम में 128 रूट और 5 ओपरेटरों को शामिल किया गया है|
योजना का उद्देश्य (Purpose Of Scheme)
- यह योजना नेशनल सिविल एविएशन पालिसी का एक हिस्सा है, जिसकी औपचारिक घोषणा 15 जून 2016 को हुई थी|
- इस योजना के अंतर्गत टिकट की क़ीमत मात्र 2500 रूपए से शुरू कर रही है| यह प्रति व्यक्ति के अनुसार 1 घंटे के सफ़र का किराया है| इस योजना के माध्यम से अब हवाई जहाज़ से यात्रा करने वाले लोगो की संख्या में वृद्धि होगी और आम लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे|
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे अनेक हवाई अड्डे सक्रिय हो पाएंगे, जहाँ पर हवाई जहाज़ की सेवा अनियमित रूप से चलती है| कई हवाई अड्डे बने पड़े हैं, किन्तु उसका प्रयोग नहीं हो पा रहा है| अतः इस योजना के माध्यम से ऐसे हवाई अड्डों को उपयोग में लगाया जा सकेगा और साथ ही कई नए हवाई अड्डे भी बनवाये जायेंगे|
- सरकार इस योजना के अंतर्गत देश को रीजनल कनेक्टिविटी देना चाह रही है, योजना के मुताबिक इसके फ्लाइट्स अधिकतम 800 किमी की दूरी तय करेंगे|
- एयरलाइन के लिए प्रतिवर्ष लगभग 205 करोड़ का व्यय करनें की बात कही गयी है| इस कार्य के लिए 19 राज्य और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों ने एक एमओयू साइन किया है|
- उड़ान योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक 80 लाख से 3 करोड़ रुपए तक की टिकट की मात्रा में बढ़ोतरी करना भी है।
उड़ान योजना की विशेषताएँ (Flight Plan Features)
- इस योजना के माध्यम से नागरिकों को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे एवं यह अफोर्डेबिलिटी, कनेक्टिविटी और अधिक रोजगार के लिए भी लाभकारी होगी|
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकारों को दूरदराज के क्षेत्रों के विकास का लाभ प्राप्त होगा|
- इससे व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन विस्तार में बढ़ोत्तरी होगी|
- इन्कम्बेंट एयरलाइन्स के लिए नये मार्गों का वादा किया गया है और अधिक यात्रियों के लिए एयरलाइन्स शुरू हुआ है, एवं यहाँ नये स्केलेबल व्यापार के अवसर भी हैं.
- एक उड़ान में कुल सीटों में से 50% यूडीएएन योजना के लिए आरक्षित होगी। एयरलाइंस जो टियर 2 और टियर 3 शहरों के लिए उड़ानें लॉन्च करती हैं उन्हें सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके अलावा इस योजना के तहत चलने वाली एयरलाइन को लैंडिंग और पार्किंग शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
- इस योजना का हिस्सा बनने वाली एयरलाइंस को इस योजना के अंतर्गत कम से कम तीन उड़ानें चलानी होंगी और कम से कम 7 प्रस्थान होना चाहिए।