Table of Contents
वर्तमान समय में इन्टरनेट हमारे जीवन का एक अहम् हिस्सा बन चुका है| जिसके माध्यम से लोग अपने महत्वपूर्ण कार्य घरों में बैठकर आसानी से कर लेते है| यहाँ तक कि आज इन्टरनेट लाखों लोगो के लिए एक असीमित आय का साधन बन चुका है| इसी का एक उदहारण यूट्यूब (Youtube) है| बहुत से लोग यूट्यूब द्वारा लाखो रुपये कमा रहे है| यदि आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है, परन्तु आपको इसकी जानकारी नहीं है, कि Youtube से पैसे कैसे कमाए Youtube Se Paise Kaise Kmaye, तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से जानकारी दे रहे है, जिसकी सहायता से आप भी असीमित आय अर्जित कर सकते है|

यूट्यूब कार्य कैसे करता है (How Youtube Works)
गूगल के बाद यूट्यूब दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। जहां प्रतिदिन लाखो लोग ऑनलाइन रहते है और कुछ न कुछ सर्च किया करते है। यूट्यूब की सबसे खास बात है कि यह Auto Video Promot करता है। यदि आप किसी वीडियो को देखते है, तो आपको उस वीडियो से सम्बंधित अनेको Video Recommended की जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Youtube Subscriber Base पर Work करता है। जब आप यूट्यूब पर किसी वीडियो को देखते है, तो वीडियो के शुरू होने से पहले या वीडियो समाप्त होने से पहले Youtuber कहता है, कि हमारे channel को subscribed करे। जिस Youtuber के जितने अधिक सब्सक्राइबर होंगे, उसकी वीडियो उतने ही अधिक लोगो तक पहुँच पायेगी, इससे आपको अधिक से अधिक Views मिलेंगे।
Youtube से पैसे कमाने का तरीका (How To Make Money On Youtube)
यूट्यूब पर प्रतिदिन लाखो वीडियो अपलोड किये जाते है, और इन्हें अपलोड करनें का सिर्फ एक ही उद्देश्य पैसे कमाना है| यदि देखा जाये तो इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कमाने के अनेको तरीके उपलब्ध है, परन्तु ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Youtube सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकि इसमें पैसे कमाने के लिए पूँजी की आवश्यकता नही होती है| इसके साथ ही YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको किसी Domain या Hosting की भी आवश्यकता नहीं है|
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको सिर्फ अपनी Gmail ID से Login करना होता है और अपना एक Youtube Channel बनाना होता है | फिर आप आसानी से उस चैनल में Video Upload कर घर बैठे पैसा कमा सकते है |
यूट्यूब चैनल बनाये (Create You Tube Channel)
यूट्यूब के माध्यम से घर बैठे पैसे कमानें के लिए सबसे पहले आपको अपना एक चैनल बनाना होगा| Youtube पर इसके लिए आपको अपना एक Account Create करना होगा | यूट्यूब गूगल की ही एक सर्विस है, यदि आपने पहले से एक गूगल अकाउंट बना रखा है, तो आप यूट्यूब में लॉग इन करने में उसका उपयोग कर सकते हैं अथवा आप एक नया अकाउंट भी बना सकते हैं |
वीडियो अपलोड करे (Upload Video)
यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बाद आपको अपना वीडियो अपलोड करना है, परन्तु वीडियो अपलोड करते समय यह ध्यान रखे कि आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, और वीडियो बहुत अधिक लम्बा नहीं होना चाहिए| यदि आपका वीडियो काफी लम्बा है, तो आप उसे कई पार्ट्स में डिवाइड कर सकते है| इसके साथ ही आप यह कोशिश करे कि आप प्रतिदिन नए वीडियो अपलोड करे |
अपने ऑडियंस बढ़ाने का प्रयास करे (Try To Grow Your Audience)
यूट्यूब में आपकी कमाई ऑडियंस पर निर्भर करती है | ऑडियंस कि संख्या बढ़ने और घटने का सीधा प्रभाव आपकी कमाई पर पड़ेगा, इसलिए ऑडियंस की संख्या जितनी है उसे बनाये रखना और बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है | ऑडियंस की संख्या बढानें के लिए आपको अपने वीडियो को अन्य Social Networking Sites जैसे Face Book, Twitter, Pinterest आदि पर शेयर करे | कमेंट्स में अपने Viewers से बातचीत कर उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अवश्य दे और यह प्रयास करे कि उनके सवालो पर आधारित वीडियोज बनाकर अपलोड करे, जिससे Audience प्रभावित होंगे और आपके साथ जुड़े रहेंगे|
अपने वीडियोज को मोनेटाइज करे (Monetize Your Videos)
यदि आप अपनें वीडियोज द्वारा अच्छी आय अर्जित करना चाहते है, तो इसके लिए आपको उन्हें मोनेटाइज (Monetize) करना होगा| मोनेटाइज का मतलब यह है, कि आप अपनें वीडियो पर ADD के लिए Allow कर रहे है, परन्तु इसके लिए यह ध्यान रखे कि आपका वीडियो Original हो और Copyrighted न हो | अपने वीडियो को Monetize करने के लिए Youtube पर Creator Studio पर क्लिक करे और उसके बाद Status and features पर क्लिक करे | इसके बाद Monitization Option को Enable कर दे|
गूगल एडसेंस से लिंक करे (Link To Google Adsense)
अपने यूट्यूब चैनल में Monetization Option को चेक करने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense से Link करना होगा| इसके लिए आप Youtube में Monitazation Settings में उपलब्ध हैं| Google Adsense आपके Videos पर उससे सम्बंधित Ad दिखाता है और जब भी कोई भी Viewer इस पर क्लिक करता है आपको पैसा प्राप्त होता है |
Affiliate Marketing & Sponsored Videos
Affiliate Marketing और Sponsored Videos के द्वारा भी आप यूट्यूब से काफी कमाई कर सकते हैं | वर्तमान में अनेको कम्पनियां Affiliate Marketing करवाती है | इसमें आपको कम्पनी द्वारा एक Link प्राप्त होता है, जिसे आप अपने वीडियो के Description में Place करते हैं | जब आपका कोई Viewer उस लिंक करके उस Product को खरीदता है, तो कमीशन के रूप में आपको कीमत का कुछ हिस्सा प्राप्त होता है |